एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगरमी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वैसे ही दल-बदल का दौर भी तेज हो गया है। अब भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो शिवपुरी जिले की कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
दरअसल, भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे त्यागपत्र में पार्टी में खुद की उपेक्षा एवं कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार पर अपनी सरकार को घेरा है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में आगामी नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसको लेकर बीजेपी ने तैयारी भी शुरू कर दी है। पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर चुकी है, जिसमें 39 नाम तय किए गए हैं जिन सीटों पर पिछली बार पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा था।
सूत्रों की माने तो बीजेपी 60 से अधिक विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है। बताया जाता है कि इन सीटों पर पार्टी नए चेहरों को मौका देने की तैयारी में है। ऐसे में कई विधायक खुद की टिकट कटने की डर से पाला बदलने को तैयार हैं।
Comments
Add Comment