28.8 c Bhopal

सतना में हाईटेंशन की चपेट में आने से हाथी की मौत

भोपाल. प्रदेश में वन्यजीवों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। हाल ही में बांधवगढ़ में 8 हाथियों की मौत के बाद अब सतना जिले में करेंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-जीव) एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि मैहर के वन परिक्षेत्र मुकुंदपुर में एक हाथी की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने पर करंट से मौत हुई है। 

कृष्णमूर्ति ने बताया कि हाथियों का झुण्ड उत्तर शहडोल वन मण्डल से सतना जिले में आया। सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच रामनगर तहसील की ग्राम पंचायत मचतोलवा क्षेत्र की यह घटना है। उन्होंने बताया कि हाथियों के झुण्ड से एक हाथी द्वारा 1100 के.व्ही. हाईटेंशन विद्युत लाइन का खम्बा झुका होने से तार को सूंड से पकड़ने के कारण करंट से उसकी मृत्यु हुई।

कृष्णमूर्ति ने बताया कि हाथियों के इस झुण्ड की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी। रात के अंधेरे में यह घटना घटी है। मृत हाथी का पोस्टमार्टम प्रोटोकॉल के अनुरूप किया गया है। 

Comments

Add Comment

Most Popular