28.8 c Bhopal

इस शहर में बनेगा मप्र का सातवां एयरपोर्ट, लाइसेंस मिला 

सतना. मध्यप्रदेश के विंध्य को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है। डीजीसीए (DGCA) ने सतना एयरपोर्ट को लाइसेंस दे दिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके दी है। सतना एयरपोर्ट के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। अब डीजीसीए का लाइसेंस मिलने के बाद सतना मध्यप्रदेश का सातवां एयरपोर्ट बनेगा। 

30 करोड़ से बना एयरपोर्ट

सतना एयरपोर्ट को 30 करोड़ की लागत से बनाया गया है, जहां 19 सीटर कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भर सकेंगी। एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रक्रिया जनवरी 2024 से शुरु हुई थी। सतना एयरपोर्ट के बनने से अब यूपी और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा। एयर कनेक्टिविटी होने से विकास को और रफ्तार मिलेगी। सतना को पहले ही सीमेंट नगरी का दर्जा प्राप्त है। एयरपोर्ट बनने से सतना को विकास को नए पंख लगेंगे। कई बड़े उद्योगों को सतना में निवेश करने में आसानी होगी।

सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि विकसित मध्यप्रदेश की ओर एक और उड़ान। मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित सतना एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस प्राप्त होने पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Comments

Add Comment

Most Popular