28.8 c Bhopal

स्पीकर, मंत्री को ध्वजारोहण के दौरान आया चक्कर

भोपाल. प्रदेश में नवगठित मउंगज जिले में स्वतंत्रता दिवस समारेाह में परेड की सलामी के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को चक्कर आने से वह बेहोश हो गए। हालांकि, उनके सुरक्षा में लगे जवानों ने उन्हें समीप की कुर्सी पर बैठाया। स्पीकर के सुरक्षा कर्मियों ने ग्लूकोज पिलाया और विधानसभा अध्यक्ष को मंच से नीचे लाकर बिठाया गया। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया और उनकी जांच की गई। उधर, रायसेन जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण के दौरान शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपजार किया गया। 

गौरतलब है कि मऊगंज जिले का गठन तीन दिन पहले ही हुआ है। रीवा से अलग 15 अगस्त को ही अस्तित्व में आया है। जिला बनने के बाद पहली बार विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम यहां ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें चक्कर आ गया है। इस दौरान ध्वजारोहण के बाद भाषण देते समय उन्हें चक्कर आ गया। ​हालांकि, गिरने से पहले ही सुरक्षा गार्ड ने उन्हें संभाल लिया। उन्हें सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया गया। बताया जाता है कि स्पीकर गौतम को बीपी की समस्या के कारण चक्कर आया। हालांकि, कुछ देर बाद रिकवरी हो गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न होने के बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है। डॉक्टर्स की टीम उनकी वहां जांच कर रही है। इसके बाद अस्पताल में उनके समर्थक पहुंचने लगे हैं। 

मंत्री को अस्पताल में कराया भर्ती

इधर, रायसेन में ध्वजारोहण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की तबियत बिगड़ गई। बीपी हाई होने के चलते ध्वजारोहण के दौरान वह गिर पड़े। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल स्वास्थ्य मंत्री को इलाज के लिए भोपाल भेजा। यहां चूनाभटटी स्थित अस्पताल लाया में ले जाया गया।

Comments

Add Comment

Most Popular