एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत आने वाले ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है।कंपनी द्वारा बकायादारों के नामों की सूची पोर्टल पर सार्वजनिक की है। इन बकायादरों के नाम आमजन और उपभोक्ताओं द्वारा क्षेत्रवार देखे जा सकते है। इसके लिए कंपनी की वेबसाइटportal.mpcz.in पर जाकर होम पेज पर Consumer Arrears List पर क्लिक करते ही वृत्त के आधार पर कुल बकायादारों की सूची उपलब्ध हो जाएगी। इसी लिंक को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर भी साझा कर दिया गया है।
कम्पनी द्वारा इस सूची को प्रति सोमवार अद्यतन किया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ता जो अपने बिजली बिल की बकाया राशि जमा कर रहे हैं, उनके नाम पोर्टल पर जारी सूची से तथा सोशल मीडिया से हटा दिए जाते हैं।इसलिए बकाया राशि समय पर जमा करें, जिससे बकायादारों की सूची से नाम हटाया जा सके।
ग्वालियर शहर सर्किल के अंतर्गत सर्वाधिक राशि के 10 बकायादारों की सूची
वितरण केन्द्र उपभोक्ता का नाम बकाया राशि श्रेणी बकाया राशि
- सीएसएस दी सेक्रेटरी गैर-घरेलू 4512194/-
- सीएसएस सेक्रेटरी हाईकोर्ट गैर-घरेलू 2907861/-
- सीएसएस दी सेक्रेटरी गैर-घरेलू 1524094/-
- बाराघाटा मे. महामाया पिसाई केन्द्र एलटी इंडस्ट्रीयल 1099626/-
- महाराजपुराजोन श्याम सिंह घरेलू 803686/-
- बिरला नगर रामपाल घरेलू 779614/-
- सिकंदर कंपू सागर सिंह एग्रीकल्चर एंड 771429/-
- डीडी नगर लालबहादुर सिंह चौहान घरेलू 713422/-
- सिकंदर कंपू सोबरान सिंह एग्रीकल्चर एंड 709737/-
- महाराजपुरा जोन कालीचरण घरेलू 672790/-
Comments
Add Comment