एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को टीकमगढ़ के दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया मप्र ही नहीं, देश के भी गौरव थे। उन्होंने पूरा जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित किया। वो रेल मंत्री रहे तो उन्होंने शताब्दी एक्सप्रेस शुरू करके एक नए युग का प्रारम्भ किया। उड्डयन मंत्री रहे, पर्यटन मंत्री रहे उन्होंने देश की अभूतपूर्व सेवा की, आज मैं अपनी ओर से और मध्य प्रदेश की साढ़े 9 करोड़ जनता की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज बेहद भावुक दिन है। मेरे पूज्य पिताजी की मूर्ति टीकमगढ़ में लगी है। टीकमगढ़ से उनका व्यक्तिगत लगाव था। रेल सुविधा बुंदेलखंड को देने की लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की और उसी के साथ एक और संबंध है मराठाओं का, क्योंकि ये वीरों की भूमि है महाराजा छत्रसाल की भूमि है और जब मुगलों ने अफगानियो ने पूर्णरूप इस भूमि पर आक्रमण किया था, तब महाराज छत्रसाल जी के मदद के लिए बाजीराव पेशवा जी ने स्वयं यहां आकर मेरे पूर्वज रानोजी महाराज के साथ मुगलों और अफगानियों को खदेड़ कर वापस भेजा था। छत्रसाल महाराज के साथ भारत की अखंडता और एकता की रक्षा की थी, तो इस धरती से एक बहुत पुराना भावुक रिश्ता है।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रभुराम चौधरी व टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, विधायक राहुल सिंह लोधी, विधायक शिशुपाल सिंह यादव व भाजपा टीकमगढ़ अध्यक्ष अमित नूना सहित बड़़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Add Comment