एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल। मोहन सरकार ने साल के आखिरी दिन रविवार को आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें मुख्यमंत्री के गृह जिला उज्जैन सहित कई जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं। छुट्टी के दिन जारी आदेश में 2000 बैच के संदीप यादव प्रमुख राजस्व आयुक्त मप्र भोपाल तथा प्रदेन सचिव राजस्व तथा आयुक्त, भूअभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर अतिरिक्त प्रभार को सचिव मुख्यमंत्री एवं सचिव विमानन विभाग तथा सचिव जनसंपर्क तथा आयुक्त जनसंपर्क मप्र भोपाल एवं प्रबंध संचालक मप्र माध्यम अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं 2000 बैच के आईएएस विवेक पोरवाल सचिव, मुख्यमंत्री एवं सचिव, मप्र शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त, जनसंपर्क भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मप्र माध्यम (अतिरिका प्रभार) को प्रमुख राजस्व आयुक्त मप्र भोपाल तथा प्रदेन सचिव राजस्व तथा आयुक्त, भूअभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
साथ ही नीरज कुमार सिंह (2012) कलेक्टर, जिला नर्मदापुरम को कलेक्टर उज्जैन, कलेक्टर उज्जैन कुमार पुरुषोत्तम (2012) को उप सचिव मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (2012) प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल को कलेक्टर बैतूल, अमनबीर सिंह बैंस कलेक्टर बैतूल को कलेक्टर गुना, सोनिया मीना (2013), संचालक, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, भोपाल तथा एमडी, अजा वित्त एवं विकास निगम् भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मप्र, रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (MAPCET), अतिरिक्त प्रभार को कलेक्टर नर्मदापुरम, रौशन कुमार सिंह (2015) आयुक्त नगर निगन उज्जैन को सीईओ स्मार्ट सिटी भोपाल, स्वप्निल अनिल वानखेड़े (2016) आयुक्त नगर निगम जबलपुर को वि.क.अ सह आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त, प्रीति यादव (2016), अपर कलेक्टर उज्जैन को आयुक्त नगर निगम जबलपुर बनाया गया है।
आदेश में दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग एवं प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग (अतिरिका प्रभार) को वर्तमान कर्तव्यों के साम-साथ अस्थाई रूप से प्रमुख सचिव प्रदेश शासन सहकारिता का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। दीपाक्षी रस्तोगी (19) प्रमुख सचिव सहकारिता का कार्यभार ग्रहण करने पर स्मिता भारद्वाज अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा अपर मुख्य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं सहकारिता विभाग अतिरिक्त प्रभार केवल अपर मुख्य सचिव सहकारिता के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। इसी तरह नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कलेक्टर, बैतूल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमन शुक्ला, एमडी कृषि विपणन बोर्ड-सह-आयुक्त, मंडी भोपाल को एमडी, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। रौशन कुमार सिंह द्वारा सीईओ स्मार्ट सिटी, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर भी फेंक नोबल ए. नाप्रसे (2013), आयुक्त नगर निगम, भोपाल तथा एमडी, मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल एवं सीईओ, स्मार्ट सिटी, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल सीईओ, स्मार्ट सिटी, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इसी तरह स्वप्निल बानले द्वारा विका-सह-आयुक्त सहसंचालक, संस्थागत वित्त (अतिरिक्त प्रभार) का पदभार ग्रहण करने पर बक्की कार्तिकेयन संचालक, बजट भोपाल तथा सह आयुक्त-सह-संचालक संस्थागत वित्त (अतिरिका प्रभार) केवल वि.क.अ सह-आयुक्त सह—संचालक संस्थागत वित्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
Comments
Add Comment