28.8 c Bhopal

25 IAS के तबादले, कई जिला पंचायत CEO बदले

भोपाल. राज्य शासन ने दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार कृष्ण गोपाल तिवारी अपर आयुक्त आदिवासी विकास मप्र तथा एमडी मप्र अजजा वित्त एवं विकास निगम भोपाल को अपर सचिव जल संसाधन, अजय श्रीवास्तव सीईओ जिला पंचायत दमोह को अपर आयुक्त आदिवासी विकास मप्र तथा एमडी मप्र अजजा वित्त एवं विकास निगम भोपाल, रानी बाटड सीईओ जिपं मंडला को अपर आयुक्त राजस्व शहडोल संभाग, शहडोल, अजय देव शर्मा अपर कलेक्टर इंदौर को सीईओ जिपं उज्जैन, जमुना भिड़े सीईओ जिपं रतलाम को अपर आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग इंदौर, अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर शहडोल को सीईओ जिपं दमोह, किरोड़ीलाल मीना अपर कलेक्टर धार को संचालक राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम, अभिलाष मिश्रा सीईओ जिपं बैतूल को अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर, अंकिता धाकरे सीईओ जिपं उज्जैन को अपर कलेक्टर भोपाल, अंजू अरुण कुमार उप सचिव मप्र शासन को अपर कलेक्टर ग्वालियर, अमन वैष्णव सीईओ जिपं झाबुआ को सीईओ जिपं रतलाम, अक्षत जैन एसडीएम राजनगर छतरपुर को सीईओ जिपं बैतूल, श्रेयांस कूमट एसडीएम सौंसर छिंदवाड़ा को सीईओ जिपं मंडला, श्रृष्टि देशमुख गौड़ा एसडीएम गाडरवारा नरसिंहपुर को सीईओ जिपं बुरहानपुर, तन्मय वशिष्ठ शर्मा एसडीएम बैहर बालाघाट को सीईओ जिपं अनूपपुर, काजल जावला एसडीएम शहपुरा डिंडौरी को उप सचिव मप्र शासन, दलीप कुमार एसडीएम हरसूद खंडवा को सीईओ जिपं नरसिंहपुर, हिमांशु प्रजापति एसडीएम जावरा रतलाम को सीईओ जिपं देवास, आकाश सिंह एसडीएम बड़नगर उज्जैन को उप सचिव मप्र शासन, निधि सिंह एसडीएम चंदेरी अशोकनगर को अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल, पंवार नवजीवन विजय एसडीएम कुक्षी धार को सीईओ जिपं सिवनी, डॉ. नागार्जुन बी. गौडा उप सचिव आयुष को अपर कलेक्टर हरदा, सपना पंकज सोलंकी अपर परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग इंदौर को अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर, अभय सिंह ओहरिया सीईओ जिपं अनूपपुर को उप सचिव मप्र शासन, रेखा राठौर प्राचार्य राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर को सीईओ जिपं झाबुआ पदस्थ किया है। 

कृष्ण गोपाल तिवारी द्वारा अपर सचिव मप्र शासन जल संसाधन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर जॉन किंग्सली ए.आर. सचिव मप्र शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा जल संसाधन विभाग एवं संचालक पुनर्वास एनवीडीए भोपाल अतिरिक्त प्रभार केवल सचिव जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

साथ ही किरोड़ीलाल मीना द्वारा पदभार ग्रहण करने पर अभिजीत अग्रवाल प्रबंध संचालक मप्र राज्य इलेक्टॉनिक विकास निगम तथा कार्यपालक संचालक राज्य रोक सेवा अभिकरण एवं मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन तथा संचालक राज्य कम्पयूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम अतिरिक्त प्रभार केवल संचालक राज्य कम्पयूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पॉस टीम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

जमुना भिडे द्वारा अपर आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर रजनी सिंह अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर तथा अपर आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग अतिरिक्त प्रभार केवल अपर आयुक्त राजस्व इंदौर संभाग इंदौर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। 

Comments

Add Comment

Most Popular