एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में दो सीटों पर उपचुनाव के चलते सियासी समीकरण को देखते हुए बीजेपी एवं कांग्रेस ने संभावित उम्मीदवारों पर मंथन शुरू कर दिया है। सोमवार को बीजेपी ने दोनों सीटों बुधनी और विजयपुर में पार्टी प्रत्याशी को लेकर अहम बैठक की। हालांकि, फिलहाल उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसके पहले ही बीजेपी ने दोनों ही सीटों के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया और जीत की रणनीति पर फोकस किया है। भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई।
सूत्रों की मानें तो बैठक में श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में मंत्री रामनिवास रावत के सिंगल नाम का पैनल तैयार किया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीट बुधनी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, रघुनाथ सिंह भाटी और रवि मालवीय के नामों का पैनल तैयार किया गया है। प्रदेश चुनाव समिति दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज रही है। दिल्ली से दोनों सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित होंगे।
मालूम हो कि श्योपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से श्योपुर सीट खाली हो गई थी। वहीं बुधनी से विधायक रहे शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से बुधनी सीट खाली हुई है।
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण का 15 तारीख को समापन है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए आज और कल का दिन हमारे पास है। उसमें मध्यप्रदेश की भाजपा देश में इतिहास बनाने जा रही है। इसके बाद सक्रिय सदस्यता अभियान होगा। उसके साथ ही सभी बूथों पर सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। फिर संगठन का चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा।
भाजपा कार्यालय में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, सांसद गजेंद्र पटेल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, मंत्री राकेश सिंह, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह मौजूद रहे।
इधर, बुधनी के मंडल अध्यक्षों ने शिवराज के बेटे को किया आगे
सूत्रों की मानें तो कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनाव लड़ाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान ने फैसला पार्टी पर छोड़ रखा है। बुधनी से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से भी शिवराज यह साफ कह चुके हैं कि पार्टी नेतृत्व उम्मीदवार के नाम पर निर्णय लेगा।
बुधनी में भी रमाकांत भार्गव का नाम लगभग तय
बताया जाता है कि बुधनी सीट पर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया था। ऐसे में रमाकांत भार्गव को बुधनी से उतारकर शिवराज उन्हें रिटर्न गिफ्ट भी दे सकते हैं। हालांकि, औपचारिक घोषणा दिल्ली से होगी।
Comments
Add Comment