28.8 c Bhopal

34 आईपीएस के तबादले, 8 जिलों के एसपी बदले

भोपाल. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिकारियों की पदस्थापना की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य शासन ने 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सर्जरी में करीब 8 से अधिक जिलों के एसपी भी प्रभावित हुए हैं। 

राज्य शासन ने सोमवार को दो दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश अनुसार अरविंद कुमार डीजी जेल को डीजी होमगार्ड, राजेश चावला को संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल को डीजी जेल, सुषमा सिंह एडीजी सतर्कता पीएचक्यू को संचालक लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल, पवन कुमार श्रीवास्तव एडीजी पीएचक्यू भोपाल को एडीजी सतर्कता, चंद्रशेखर सोलंकी डीआईजी ग्रामीण रेंज इंदौर एवं डीआईजी खरगौन रेंज का अतिरिक्त प्रभार को डीआईजी खरगौन, सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी रतलाम को एआईजी पीएचक्यू भोपाल, विनीत कपूर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय पुलिस भोपाल को एआईजी पीएचक्यू भोपाल, विजय खत्री पुलिस उपायुक्त जोन-4 नगरीय जिला पुलिस भोपाल को सेनानी 2वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर पदस्थ किया गया है। 

इसी तरह विनीत कुमार जैन सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना को सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर, राकेश कुमार सिंह एसपी दमोह को एसपी सिवनी, किरणलता केरकेट्टा एसपी देहात भोपाल को एआईजी पीएचक्यू भोपाल, राहुल कुमार लोधा एसपी बुरहानपुर को एसपी रतलाम, असित यादव सेनानी 2वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर को सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना, प्रमोद कुमार सिन्हा एसपी उमरिया को एसपी देहात भोपाल, साईकृष्ण एस थोटा पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल को एसपी पन्ना, वाहिनी सिंह सेनानी 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा को एआईजी पीएचक्यू भोपाल बनाया गया है।

वहीं धर्मराज मीना एसपी पन्ना को एसपी दमोह, निवेदिता नायडू सेनानी 35वीं वाहिनी विसबल मंडला को एसपी उमरिया, हंसराज सिंह एसपी अलीराजपुर पुलिस उपायुक्त इंदौर, हितिका वासल एसपी देहात इंदौर को एसपी पीआरटीएस इंदौर, मृगाखी डेका पुलिस उपायुक्त यातायात भोपाल को एआईजी पीएचक्यू, आलोक कुमार एसपी श्योपुर को सेनानी 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी पदस्थ किया गया है। 

यही नहीं रामजी श्रीवास्तव एसपी सिवनी को पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल को विनोद कुमार सिंह एएसपी गुना को सेनानी 35वीं वाहिनी विसबल मंडला,  सुनील कुमार मेहता एसपी विशेष शाखा उज्जैन को एसपी देहात इंदौर, वीरेंद्र जैन एसपी ईओडब्ल्यू रीवा को सेनानी 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा, देवेंद्र कुमार पाटीदार एएसपी धार को एसपी बुरहानपुर, रायसिंह नरवरिया एएसपी मुरैना को एसपी श्योपुर, सुंदर सिंह कनेश एएसपी नीमच को पुलिस उपायुक्त जोन-4 भोपाल बनाया गया है।

जारी आदेश अनुसार राजेश व्यास अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 इंदौर को एसपी अलीराजपुर, पदम विलोचन शुक्ला उप सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर को पुलिस उपायुक्त यातायात भोपाल, सुधीर कुमार अग्रवाल एसपी साइबर ग्वालियर को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय भोपाल, पंकज कुमार पांडे एसपी अजाक ग्वालियर को पुलिस उपायुक्त जोन-3 इंदौर एवं संजय अग्रवाल एएसपी जबलपुर को एआईजी पीएचक्यू भोपाल पदस्थ किया गया है। 

Comments

Add Comment

Most Popular