एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. प्रदेश में बुदनी और विजयपुर में उपचुनाव के चलते प्रचार तेज हो गया है। हालांकि, अभी तक नामांकन जमा किए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवें दिन बुधवार को श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर में 2 अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम-निर्देशन पत्र तथा सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156-बुधनी में 4 अभ्यर्थियों ने पांच नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। गत 18 अक्टूबर से अब तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र जमा करा चुके हैं।
गौरतलब है कि दोनों सीटों पर 25 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, जबकि 30 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। दोनों सीटों पर 13 नवम्बर को मतदान होगा, जबकि मतगणना महाराष्ट्र और झारखंड के साथ 23 नवम्बर को होगी।
Comments
Add Comment