एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्य प्रदेश एवं हरियाणा विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति की संयुक्त बैठक आज 6 जनवरी को मप्र विधानसभा भवन भोपाल में हुई। बैठक में संसदीय कार्य एवं नगरीय विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं समिति के सभापति तथा मध्यप्रदेश की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सभापति के मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा कीं।
संयुक्त बैठक के आरंभ में मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय, आगंतुक समिति के सभापति एवं हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष किशन लाल मिड्ढा, मध्यप्रदेश विधानसभा सभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सभापति रमेश मेंदोला का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा सचिव अरविंद शर्मा ने हरियाणा विधानसभा के सदस्य रणधीर पनिहार एवं मोहम्मद सिराज का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में दोनों समितियों के संबंध में विचार-विमर्श कर जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर आगंतुक समिति को मध्य प्रदेश विधानसभा का स्मृति चिन्ह एवं अन्य प्रकाशन भी भेंट किया गया।
संयुक्त बैठक में मध्य प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाएं समिति के सदस्य अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विश्वामित्र पाठक, डॉ. राजेश सनकर, दिव्यराज सिंह, डॉ. सतीश सिकरवार, हरियाणा विधानसभा के अधिकारी के साथ ही नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ल भी उपस्थित रहे।
Comments
Add Comment