28.8 c Bhopal

5 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

भोपाल. राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों को वर्तमान कर्तव्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, डी. श्रीनिवास वर्मा एडीजी ग्वालियर जोन ग्वालियर को आईजी विसबल रेंज ग्वालियर, अभय सिंह आईजी देहात जोन भोपाल को आईजी विसबल रेंज भोपाल एवं आईजी दूरसंचार मप्र भोपाल, कुष्णावेनी देसावतु डीआईजी ग्वालियर रेंज ग्वालियर को डीआईजी चंबल रेंज मुरैना, ललित शाक्यवार डीआईजी छतरपुर रेंज छतरपुर को डीआईजी सागर रेंज सागर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव डीआईजी बालाघाट रेंज, बालाघाट को डीआईजी शहडोल रेंज शहडोल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Comments

Add Comment

Most Popular