28.8 c Bhopal

सड़क पर आवारा मवेशी नियंत्रण के लिए समिति

भोपाल. राज्य शासन द्वारा प्रमुख मार्गों पर 15 दिवस का विशेष अभियान चलाया जाकर आवारा मवेशी नियंत्रण के लिये कार्रवाई की जायेगी। इसके लिये आवारा मवेशी समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, गृह रहेंगे। गौरतलब है कि इसके पूर्व शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टर्स को प्रमुख मार्गों पर आवारा मवेशियों के नियंत्रण हेतु निर्देश जारी किये गये थे।

समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सदस्य बनाया गया है। प्रमुख सचिव नगरीय आवास एवं विकास समिति के सदस्य सचिव रहेंगे। विशेष अभियान अंतर्गत मवेशियों के नियंत्रण हेतु प्राप्त सुझावों को भी शामिल किया जायेगा।

Comments

Add Comment

Most Popular