28.8 c Bhopal

बीजेपी की कार्यशाला में पहुंची कांग्रेस विधायक 

भोपाल. बीना विधानसभा से विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हैं। अभी उन्होंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है। कांग्रेस से विधायक निर्मला सप्रे शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचीं और बीजेपी के संगठन पर्व कार्यशाला में शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। सप्रे 5 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव की चुनावी सभा में बीजेपी जॉइन करने का ऐलान कर चुकीं हैं।

विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना के हित में ही निर्णय लूंगी। मैं जनता की विधायक हूं। जनता मुझे चुना है। जनता जो निर्णय के लिए कहेगी, मैं वो करूंगी। जब विधायक से पूछा गया कि आप किस पार्टी में हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वो आप सब समझ ही रहे हैं। जल्दी अच्छी खबर आने वाली है।

मीडिया ने निर्मला सप्रे से पूछा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सप्रे स्पष्ट करें कि किस दल की विधायक हैं तो उन्होंने कहा कि वे इसके लिए अध्यक्ष से बात करेंगी। हालांकि, अध्यक्ष ने इसको लेकर उनसे कोई बात नहीं की है। यह आप लोग बता रहे हैं।

इधर, संगठन पर्व कार्यशाला के जानकारी देने के बाद जब मीडिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से निर्मला सप्रे के बीजेपी सदस्य नहीं होने के बयान को लेकर सवाल किया तो शर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया। सागर की आठ विधानसभा सीटों में से सात पर बीजेपी के उम्मीदवार 2023 में चुनाव जीते थे। एक सीट बीना से कांग्रेस कैंडिडेट निर्मला सप्रे विधायक चुनी गई थीं।

इसके बाद निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की सदस्यता ले ली थी। निर्मला ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पूर्व मंत्री इमरती देवी पर दिए गए बयान से आहत बताते हुए कांग्रेस छोड़ने की बात कही। बीजेपी जॉइन करने के बावजूद निर्मला ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।

Comments

Add Comment

Most Popular