एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नव नियुक्त मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। हाल ही में शामिल किए गए मंत्रियों में गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है, वहीं राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क विभाग का प्रभार दिया गया, जबकि राहुल लोधी राज्यमंत्री को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन का प्रभार सौंपा गया है।
गौरतलब है कि मंत्री गौरीशंकर बिसेन पहले भी शिवराज सरकार में शामिल रहे हैं। उनके पास कृषि विभाग जैसा भारी—भरकम विभाग था, लेकिन इस बार उन्हें नर्मदा घाटी विकास विभाग का प्रभार सौंपा गया है। फिलहाल कमल पटेल के पास कृषि मंत्रालय का प्रभार है। वहीं राजेंद्र शुक्ल के पास पहले भी जनसंपर्क विभाग रहा है। फिलहाल जनसंपर्क विभाग मुख्यमंत्री के पास था। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह विभाग राजेंद्र शुक्ल को दिए जाने के संकेत मिल रहे थे।
Comments
Add Comment