28.8 c Bhopal

पुलिस के नए मुखिया की कवायद तेज, रेस में ये नाम  

भोपाल. मप्र के मौजूदा डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना आगामी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रिटायरमेंट को लेकर 40 दिन से भी कम समय बचा है, ऐसे में मप्र में पुलिस के नए मुखिया यानी डीजीपी के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। 

प्रशासनिक सूत्रों के मुताकिब, डॉ. मोहन सरकार ने नए डीजीपी के चयन के लिए UPSC को 9 नामों का पैनल भेजा है। इनमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी आरएपीटीसी इंदौर वरुण कपूर, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी उपेंद्र कुमार जैन, स्पेशल डीजी प्रोविजन आलोक रंजन, स्पेशल डीजी महिला सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और स्पेशल डीजी योगेश मुद्गल के नाम शामिल हैं। पैनल में नियमानुसार उन्हीं अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं, जिनकी सेवा अवधि 30 साल से ज्यादा है।

दरअसल, UPSC को जब यह पैनल प्राप्त होगा, तो UPSC द्वारा नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें यूपीएससी के अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित कोई सदस्य, केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि, राज्य के मुख्य सचिव और वर्तमान डीजीपी सदस्य के रूप में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि पैनल मिलने के बाद अब यह बैठक कभी भी आयोजित की जा सकती है। यूपीएससी की बैठक में इन 9 नाम में से तीन नाम का पैनल तैयार किया जाएगा जिसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार उन तीन नाम में से ही एक नाम का चयन कर आदेश जारी करेगी।

Comments

Add Comment

Most Popular