एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव के चलते चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के बाद विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ जनपद सीईओ को हटा दिया है। उधर, विजयपुर विधानसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार को हटाने की मांग पर अभी फैसला नहीं हुआ है। कांग्रेस की इस शिकायत को लेकर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल, जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा को चुनाव आयोग के निर्देश पर शासन ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल जनपद सीईओ के पद से हटाकर प्रभारी सीईओ जनपद दतिया पदस्थ किया है। देवास जिला पंचायत में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार पाटिल को अब कराहल जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है। कांग्रेस ने सीईओ शर्मा के विरुद्ध शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा, उपचुनाव वाले क्षेत्रों बुधनी एवं विजयपुर में अब तक 12 शिकायतें मिली हैं। इसमें विजयपुर क्षेत्र की 10 और बुधनी विधानसभा सीट को लेकर 2 शिकायतें हुई हैं। इसकी जांच कराई जा रही है और कार्रवाई भी की जा रही है। सीईओ सुखवीर सिंह ने कहा, दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अब तक 20 लाख रुपए की सामग्री जब्त की है।
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर कार्रवाई पेंडिंग
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर के रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ शिकायत की है। चुनाव आयोग से शिकायत में कहा गया है कि सिकरवार बीजेपी के लिए काम करते रहे हैं। वर्ष 2017-18 उपचुनाव में भी सिकरवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, इसके बाद उन्हें हटाया गया था। इसके बाद 2028 में भी मुंगावली उपचुनाव के समय सिकरवार को हटाया गया था। इस बार फिर उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है।
कलेक्टर से जवाब मांगा है
कांग्रेस ने सवाल किया है कि आखिर हर बार सिकरवार को ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है? कांग्रेस ने मांग की है कि उदय सिंह सिकरवार को चुनाव प्रक्रिया से हटाया जाए। इसके जवाब में बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने कहा, सिकरवार के विरुद्ध की गई शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर से जवाब मांगा गया है। रिपोर्ट आने के बाद चुनाव आयोग इस पर निर्णय लेगा। शिकायतों पर उचित कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Add Comment