एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मप्र के विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी दम खम दिखाने की रणनीति बनाने में जुटी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुन्देलखंड में सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी रणनीति बनाएंगे। 5 और 6 अगस्त को खजुराहो में समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को खजुराहो में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। पहले दिन 5 अगस्त को समाजवादी पार्टी मप्र, युवजन सभा, महिला सभा, छात्र सभा सहित की सभी विंग के प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्षों सहित करीब 8 हजार कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा। इस प्रशिक्षण में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठन के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। 5 अगस्त को होने वाले प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को यह बताया जाएगा कि उप्र में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान चलाई गई योजनाओं की जानकारी जनता के बीच में दें। इसके साथ ही बूथ समितियों का रेंडम वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
6 अगस्त को खजुराहो के मेला ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने से लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को जीत की रणनीति बताएंगे। उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, बालाघाट, मुरैना, दतिया, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर जिलों में समाजवादी पार्टी का अच्छा खासा प्रभाव है। बुन्देलखंड, विंध्य, चंबल के इलाकों में समाजवादी पार्टी दमदार उम्मीदवार उतारकर बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ सकती है। पिछले दशक में मप्र में सपा के विधायकों की संख्या आठ तक पहुंच गई थी। हालांकि, पिछले चुनाव में छतरपुर की बिजावर सीट पर कांग्रेस के बागी राजेश शुक्ला ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले साल राजेश शुक्ला ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था।
Comments
Add Comment