28.8 c Bhopal

1 घंटे बाद बदला नए जिले का कलेक्टर, सोनिया नही, अजय होंगे DM

भोपाल. राज्य शासन ने नवगठित मऊगंज जिले के पहले कलेक्टर के रूप में पदस्थ की गई 2013 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिया मीना को एक घंटे बाद ही बदल दिया गया। छुट्टी के दिन रविवार को दोपहर बाद इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए थे, लेकिन इसके 1 घंटे बाद ही मीना की जगह इसी बैच के आईएएस अधिकारी अजय श्रीवास्तव को पहले कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है।

हालांकि, आईएएस मीणा को मऊगंज कलेक्टर का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया था, लेकिन देर शाम नया आदेश जारी करते हुए मीणा को यथावत भोपाल में पदस्थ किया गया है।

गौरतलब है कि रीवा जिले से अलग होकर ए जिले के रूप में अस्तित्व में आए मऊगंज के पहले कलेक्टर बनाए गए अजय श्रीवास्तव 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। हालांकि, सोनिया मीणा भी इसी बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

अजय श्रीवास्तव अपर आयुक्त आदिवासी विकास मध्य प्रदेश एवम् प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, भोपाल के रूप पदस्थ थे।

Comments

Add Comment

Most Popular