28.8 c Bhopal

नीरज मंडलोई एसीएस, स्मिता माशिमं अध्यक्ष 

भोपाल. मप्र में मुख्य सचिव वीरा राणा के रिटायर होने के बाद मुख्य सचिव वेतनमान के रिक्त पद पर प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की नियुक्ति की गई है। मंडलोई अपर मुख्य सचिव होंगे। उन्हें एसीएस पद पर प्रमोट करने के आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं। मंडलोई के बाद अब अनुपम राजन नवम्बर में पद रिक्त होने पर अपर मुख्य सचिव बनाए जाएंगे। उधर, वीरा राणा के रिटायर होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष के रिक्त पद पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति तथा खेल और युवक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज को माशिमं अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रदेश में मुख्य सचिव वीरा राणा को मार्च 2024 में छह माह का एक्सटेंशन मिलने के बाद एसीएस का एक पद रिक्त नहीं हो पाया था, इसके चलते जब अगस्त में संजय बंदोपाध्याय रिटायर हुए तो संजय दुबे को एक सितम्बर से एसीएस पद पर प्रमोट किया गया था। दरअसल, केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहे संजय बंदोपाध्याय की एमपी में वापसी समय से पहले हो गई थी। इस कारण जब एसीएस अश्विनी राय जून में रिटायर हुए तो उनके रिक्त पद पर बंदोपाध्याय का समायोजन किया गया था। अब जबकि वीरा राणा सेवानिवृत्त हो गई हैं, तो एसीएस बनने के लिए सबसे सीनियर प्रमुख सचिव 1993 बैच के नीरज मंडलोई हैं, जो वर्तमान में नगरीय विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अगर राणा को रिटायरमेंट नहीं मिलता तो मंडलोई को एसीएस बनने के लिए दो माह तक इंतजार करना पड़ता।

इसी साल नवम्बर में एसीएस ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव का रिटायरमेंट है, जबकि जनवरी 2025 में एसीएस होम एसएन मिश्रा रिटायर होंगे। ऐसे में नीरज मंडलोई के बाद सीनियर प्रमुख सचिव अनुपम राजन नवम्बर में मलय श्रीवास्तव के रिटायर होने के बाद एक दिसम्बर से अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोट होंगे। 1993 बैच के ही आईएएस अनिरुद्ध मुखर्जी और दीप्ति गौड़ मुखर्जी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं, तो जनवरी में एसएन मिश्रा के रिटायर होने के बाद एक फरवरी से 1994 बैच के आईएएस और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय कुमार शुक्ल एसीएस पद पर पदोन्नत किए जाएंगे।

Comments

Add Comment

Most Popular