एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी नई टीम की घोषणा की है। टीम में 13 उपाध्यक्ष एवं 8 महासचिव बनाए गए हैं। इस टीम में 2023 में एमपी राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन राज्यों को भी अहमियत दी गई है।
टीम में मध्य प्रदेश से 3 चेहरों को शामिल किया गया है, जिससे एमपी का राष्ट्रीय संगठन में कद और बढ़ गया है। जिन तीन नामों को शामिल किया गया है उनमें कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर यथावत रखा गया है, वही सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे पद से नवाजा गया।
एक अन्य नाम ओम प्रकाश धुर्वे का है, जिसके जरिए बीजेपी एमपी में आदिवासियों का प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। धुर्वे को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।
बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा की टीम में मध्यपदेश के साथ अन्य राज्यों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है। यह टीम आगामी लोकसभा चुनाव एवं पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए घोषित की गई है।
नड्डा की नई टीम में 13 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, इनमें डॉ रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक छत्तीसगढ़, वसुंधरा राजे पूर्व सीएम एवं विधायक, रघुवर दास झारखंड, सौदान सिंह मध्य प्रदेश, बैजयंत पांडा उड़ीसा, सरोज पांडे सांसद छत्तीसगढ़, रेखा वर्मा सांसद उत्तर प्रदेश, डीके अरुणा तेलंगाना, एमौबा एओ नागालैंड, अब्दुल्ला कुट्टी केरल, लक्ष्मीकांत बाजपाई सांसद उत्तर प्रदेश, लता उसेंडी छत्तीसगढ़, तारिक मंसूर विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश शामिल है।
नई टीम में 8 राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं। इनमें अरुण सिंह सांसद उत्तर, प्रदेश कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश, दुष्यंत कुमार गौतम दिल्ली, तरुण चुग पंजाब, विनोद तावडे महाराष्ट्र, सुनील बंसल राजस्थान, संजय बंदी सांसद तेलंगाना, राधा मोहन अग्रवाल सांसद उत्तर प्रदेश शामिल है।
जेपी नड्डा की टीम में बीएल संतोष राष्ट्रीय महामंत्री संगठन एवं शिव प्रकाश लखनऊ को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री यथावत रखा गया है।
वही 13 राष्ट्रीय सचिव भी बनाए गए हैं। इनमें विजय राहटकर महाराष्ट्र, सत्या कुमार आंधप्रदेश, अरविंद मेनन दिल्ली, पंकजा मुंडे महाराष्ट्र, नरेंद्र सिंह रैना पंजाब, डॉ अलका गुर्जर राजस्थान, अनुपम हाजरा पश्चिम बंगाल, ओम प्रकाश धुर्वे मध्यप्रदेश, ऋतुराज सिन्हा बिहार, आशा लाकड़ा झारखंड, कामाख्या प्रसाद ताशा सांसद असम, सुरेंद्र सिंह नागर सांसद उत्तर प्रदेश एवं अनिल एंटोनी केरल को शामिल किया गया है।
टीम मे राजेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश को कोषाध्यक्ष एवं नरेश बंसल झारखंड को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
Comments
Add Comment