एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. मध्यप्रदेश की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अभी तक एक नामांकन फार्म जमा हुआ है। हालांकि, बीजेपी—कांग्रेस के दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विजयपुर और सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में उप निर्वाचन के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर से कोई भी नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156 बुधनी में सोमवार को एक अभ्यर्थी ने एक नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
उप निर्वाचन का सम्पूर्ण कार्यक्रम
- नाम-निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर
- नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा - 28 अक्टूबर को
- नाम वापसी की अंतिम तारीख - 30 अक्टूबर
- मतदान - 13 नवम्बर को
- मतगणना - 23 नवम्बर को
Comments
Add Comment