28.8 c Bhopal

छुट्टी के दिन घूसखोर आबकारी अधिकारी को हटाया

भोपाल. 1 लाख 20000 की रिश्वत लेते पकड़ी गई जिला आबकारी अधिकारी की संभागीय उड़नदस्ता में पदस्थापना के बाद बढ़ते विरोध को देखते हुए सरकार ने उन्हें हटाकर कार्यालय आबकारी आयुक्त ग्वालियर में पदस्थ कर दिया है। आश्चर्यजनक यह है कि यह आदेश छुट्टी के दिन रविवार को जारी किया गया। 

गौरतलब है कि जिला आबकारी अधिकारी उमरिया में पदस्थ रिनी गुप्ता को लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा गया था, इसके बाद गुप्ता को कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संभाग सागर में पदस्थ कर दिया गया था। उसके बाद से ही रिनी गुप्ता को लेकर विपक्ष भी लगातार हमला बोल रहा था। बढ़ते विरोध को देखते हुए शासन ने छुट्टी के दिन आदेश निकाल कर उसे कार्यालय आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर पदस्थ किया है।

Comments

Add Comment

Most Popular