एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. डॉ. मोहन यादव सरकार ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 पुलिस अफसरों का तबादला किया है। आदेश के अनुसार 3 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। नर्मदापुरम आईजी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।
सोमवार को आदेश के मुताबिक, शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के एसपी बदले गए। रामजी श्रीवास्तव शहडोल के एसपी बनाए गए हैं। मनीष खत्री को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, छिंदवाड़ा एसपी का प्रभार अजय पांडे को सौंपा गया है। नर्मदापुरम आईजी का भी तबादला कर दिया गया है। इसका दायित्व मिथिलेश कुमार शुक्ला को सौंपा गया है।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में सिंगरौली और शहडोल के एसपी को हटाने के मामले में नेताओं और कारोबारियों की नाराजगी वजह मानी जा रही है। बताया जाता है कि सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने पिछले दिनों सिंगरौली में कोयला और शराब कारोबारियों के विरुद्ध सख्ती की है। इस मामले में सीनियर अफसरों को भरोसे में नहीं लिया गया। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तालमेल में कमी और नाराजगी को भी तबादले की वजह बताया जा रहा है।
वहीं शहडोल एसपी कुमार प्रतीक को लेकर कोई गंभीर शिकायत नहीं थी, लेकिन 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने सुरक्षा को लेकर बात सामने आई है। इस दिन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के मामले में मीडिया से चर्चा के दौरान सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे। माना जा रहा है कि प्रतीक को इसी के चलते वहां से हटाया गया है।
अधिकारी वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
- मीनाक्षी शर्मा, (1995) एडीजी, पीएचक्यू भोपाल एडीजी, सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई पीएचक्यू भोपाल
- इरशाद वली, (2004) आईजी, नर्मदापुरम जोन, नर्मदापुरम आईजी, विसबल, पीएचक्यू, भोपाल
- मिथिलेश कुमार शुक्ला, (2006) आईजी, विसबल, रेंज ग्वालियर आईजी, नर्मदापुरम जोन, नर्मदापुरम
- तुषार कांत विद्यार्थी (2009) डीआईजी, जबलपुर रेंज, जबलपुर डीआईजी, पीएचक्यू, भोपाल
- अतुल सिंह, (2009) डीआईजी, विसबल, रेंज जबलपुर डीआईजी, जबलपुर रेंज, जबलपुर एवं डीआईजी, विसबल, रेंज जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार
- कुमार प्रतीक, (2012) एसपी, शहडोल सेनानी, 23वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल
- रामजी श्रीवास्तव, (2013) सेनानी, 8वीं वाहिनी, विसबल, छिन्दवाड़ा एसपी शहडोल
- निवेदिता गुप्ता, (2015) एसपी सिंगरौली सेनानी, 8वीं वाहिनी, विसबल, छिन्दवाड़ा
- मनीष खत्री, (2016) एसपी, छिन्दवाड़ा एसपी, सिंगरौली
- अजय पाण्डे, (2016) सेनानी, 23वीं वाहिनी, विसबल, भोपाल एसपी छिन्दवाड़ा
आईपीएस की तबादला सूची में आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली का भी नाम शामिल है, जिन्हें राजधानी भोपाल पदस्थ किया गया है। इनकी भोपाल पोस्टिंग के पीछे पारिवारिक कारण बताए जा रहे हैं। इरशाद वली की पत्नी वर्तमान में महिला और बाल विकास विभाग में कमिश्नर हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में दो राज्य पुलिस सेवा अफसरों के भी तबादले हुए हैं। इसमें एआईजी पीएचक्यू के पद पर पदस्थ संदीप भूरिया को एएसपी नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है, जो पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का गृह क्षेत्र है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो में पदस्थ एसडीओपी को भी हटाया गया है। यहां पदस्थ कार्यवाहक एसडीओपी छतरपुर सलिल वर्मा को सहायक सेनानी नवमीं वाहिनी एसएएफ रीवा पदस्थ किया गया है।
Comments
Add Comment