28.8 c Bhopal

मोदी की राह पर शिवराज, इस संस्था का बदला नाम

भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तर्ज पर चल रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य योजना आयोग का नाम बदल दिया है। योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक मध्य प्रदेश राज्य योजना आयोग का नाम राज्य नीति आयोग होगा। 

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग कर दिया था। हालांकि, लंबे समय बाद ही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी मोदी सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए राज्य योजना आयोग का नाम बदल दिया है। शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नीति आयोग के अध्यक्ष मुख्यमंत्री ही रहेंगे। 

Comments

Add Comment

Most Popular