28.8 c Bhopal

नौजवानों को निराश होने की आवश्यकता नहीं : गृह मंत्री

भोपाल.  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नौजवानों को आश्वस्त किया है कि उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। सरकार नौजवानों और युवाओं के साथ है। शुक्रवार सुबह पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के निवास पहुँच कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश के नौजवानों के मन में निराशा का भाव आने नहीं दिया जायेगा। पटवारी चयन परीक्षा में चयनित होने वाले और परीक्षा में तैयारी करने के बाद भी किसी कारणवश चयनित न हो पाने वाले सभी युवा प्रदेश के भविष्य हैं। प्रदेश सरकार युवाओं को संकल्पित होकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कार्य कर रही है।

सरकार अपने तय लक्ष्य अनुसार 15 अगस्त, 2023 तक एक लाख नौकरियाँ युवाओं को उपलब्ध करा देगी। इसके बाद 50 हजार और भर्तियाँ कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा। युवाओं को हताश और निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

Comments

Add Comment

Most Popular