28.8 c Bhopal

भोपाल कमिश्नर सहित 4 IAS के Transfer

भोपाल. राज्य शासन ने रविवार रात भोपाल संभागायुक्त सहित चार अन्य आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जारी आदेश अनुसार 2000 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ.पवन कुमार शर्मा विकास कल्याण आयुक्त स​ह कमिश्नर इंदौर संभाग तथा आयुक्त फील्ड नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर तथा श्रम आयुक्त मप्र इंदौर अतिरिक्त प्रभार को वि.क.अ स​ह कमिश्नर भोपाल संभाग तथा कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग अतिरिक्त प्रभार पदस्थ किया गया है। 

वहीं 2000 बैच के आईएएस संदीप यादव कमिश्नर उज्जैन संभाग को प्रमुख राजस्व आयुक्त मप्र, भोपाल तथा पदेन सचिव मप्र शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त भू—अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर अतिरिक्त प्रभार बनाया गया है।

2003 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. संजय गोयल प्रमुख राजस्व आयुक्त मप्र, भोपाल तथा पदेन सचिव मप्र शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त भू—अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर अतिरिक्त को कमिश्नर उज्जैन संभाग पदस्थ किया गया है। 

2006 बैच के आईएएस माल सिंह भयड़िया कमिश्नर भोपाल संभाग को कमिश्नर इंदौर संभाग तथा आयुक्त फील्ड नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2007 बैच के आईएएस अधिकारी एवं कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड—सह—आयुक्त, मंडी मप्र भोपाल बनाया बनाया गया है।

Comments

Add Comment

Most Popular