28.8 c Bhopal

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर गुप्ता को हटाया, शर्मा को जिम्मेदारी

भोपाल. मध्यप्रदेश में बंद पड़ी चेकपोस्ट पर अवैध वसूली मामले में डॉ. मोहन यादव सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। सरकार ने परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को हटा दिया है। राज्य शासन ने डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त पद से हटाकर एडीजी पीएचक्यू के पद पर पदस्थ किया है। नए परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी एडीजी विवेक शर्मा को सौंपी गई है। गृह विभाग से जारी आदेश में एडीजी विवेक शर्मा के काम एडीजी योगेश चौधरी को सौंपे गए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में बंद हो चुकी चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की खबरें आ रही थीं। सरकार ने प्रदेश के सभी चेक पोस्ट इसी साल 1 जुलाई को बंद कर दिए थे। इनकी जगह सामान्य जांच के लिए चेक पॉइंट बनाए। इन चेक पॉइंट की हकीकत जानने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने मध्यप्रदेश में राजस्थान और महाराष्ट्र की सीमा पर चेक पॉइंट की पड़ताल की।

डीपी गुप्ता के कार्यकाल में ही पिछले दिनों आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का 11 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो गोल्ड राजधानी के मेंडोरी से जब्त किया गया था। आयकर विभाग की गई इस कार्रवाई में गोल्ड और कैश का सीधा लिंक परिवहन विभाग से जुड़ा पाया गया था। आयकर विभाग की जांच में यह भी पाया गया था कि सौरभ शर्मा के विभाग से इस्तीफे के बाद भी उसे जिलों के आरटीओ हर महीने करोड़ों रुपए भेज रहे थे। यह पैसा आपस में बांटा जा रहा था। आयकर विभाग इसकी अलग से जांच कर रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में परिवहन विभाग की किरकिरी हो रही है। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए ही शासन ने परिवहन आयुक्त गुप्ता को हटा दिया है।

योगेश चौधरी को पीएचक्यू में योजना शाखा का अतिरिक्त प्रभार

गृह विभाग से जारी आदेश में एडीजी विवेक शर्मा को योजना शाखा पुलिस मुख्यालय को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। वहीं पीएचक्यू में एडीजी प्रबंध का काम देख रहे योगेश चौधरी को योजना शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी डीपी गुप्ता को 4 फरवरी 2024 को परिवहन आयुक्त बनाया गया था। इस पद पर उनकी नियुक्ति के बाद एडीजी रैंक के एक अन्य अधिकारी उमेश जोगा की भी शासन ने वहां पदस्थापना की थी। ऐसा पहली बार हुआ था कि एडीजी रैंक के दो अधिकारी परिवहन विभाग में कमिश्नर और अपर कमिश्रनर के रूप में पदस्थ हुए थे।

Comments

Add Comment

Most Popular