एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को दतिया में विभिन्न कार्यक्रमों में जनता को विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 2 करोड़ 50 लाख रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जनता की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रदेश में मनाये जा रहे "विकास पर्व'' में दतिया के ग्राम दुर्गापुर में एक करोड़ 63 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने ग्राम गरेरा में 52 लाख रूपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। डॉ. मिश्रा ने 9 लाख 78 हजार रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्य की बयार ऐसे ही बहती रहेगी। विकास पर्व में सभी के समग्र विकास के लिये विकास का रथ गतिमान रहेगा।
Aadhar otp नहीं आ रहा तो ऐसे update कराएं mobile number https://aaptak.co.in/news/technology/If-aadhar-otp-is-not-coming-then-update-mobile-number-like-this
Comments
Add Comment