28.8 c Bhopal

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए 4 फीसदी बढ़ा

भोपाल। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को होली के पहले बड़ा गिफ्ट मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की बात कही थी, इस संबंध में गुरुवार को आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश जारी होने के बाद मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को अब 46 फीसदी महंगाई भत्ता दे होगा। यह 1 जुलाई 2023 से स्वीकृत किया गया है। हालांकि अप्रैल 2024 के वेतन से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि एरिया का भुगतान जुलाई, अगस्त, सितंबर 2024 में समान किस्तों में किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी किए थे, इसके बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो गया है। हालांकि यह बात अलग है कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अभी भी केंद्र के मुकाबला 4 फीसदी कम महंगाई भत्ता मिल रहा है। 
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अधिकारी कर्मचारियों के लिए वर्तमान में महंगाई भत्ते की दर 42 से बढ़ाकर, 46 फीसदी करने का निर्णय लिया है। ये सातवें वेतनमान के अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से मध्यप्रदेश में लागू होगा। कठिन समय में भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रयास किया, आने वाले समय में इससे और वृद्धि करेंगे। सीएस ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को वेतनमान के आधार पर महंगाई भत्ता देने की बधाई।

Comments

Add Comment

Most Popular