एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए स्टेडियम, जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं। हमारे युवाओं के लिए हर सुविधा उपलब्ध है, इसलिए सभी युवा अपने शरीर पर अपने खेल पर ध्यान दें। खाद्य मंत्री राजपूत ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में आयोजित पार्षद क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए यह बात कही।
मंत्री राजपूत ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल विजेता तथा उपविजेता एवं टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी विजेता है, क्योंकि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है। या तो वह जीतता है या तो सीखता है, इसलिए जो कमियां रही हो खिलाड़ी उन्हें पूरा करने का प्रयास करें और अगली बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान पर जीत के ईरादों के साथ उतरे।
गौरतलब है कि राहतगढ़ में पार्षद राहुल पप्पू तिवारी द्वारा पार्षद क्रिकेट कप का 4 नवंबर से आयोजन किया गया था जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चार-चार मैच खेले गए। रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें सानू 11 टीम विजेता रही तथा उपविजेता टीम अली 11 रही।
क्रिकेट टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण के अवसर पर टूर्नामेंट के संरक्षक अंत्योदय समिति के अध्यक्ष पप्पू तिवारी, आयोजक पार्षद राहुल तिवारी, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद ओसवाल ,मंडल अध्यक्ष अमित राय, जहीर कुरैशी, कमल किशोर अग्रवाल, मनोज नामदेव, संजय जैन, पप्पू ठाकुर ,प्रवीण गोस्वामी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Comments
Add Comment