28.8 c Bhopal

कुलदीप, जडेजा की जोड़ी ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। मैच को टीम इंडिया ने 163 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडिया की वनडे में यह लगातार 9वीं जीत है, मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने विश्व रिकार्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया। स्पिन जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन से ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप और जडेजा की जोड़ी ने 10 में से 7 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। मैच में कुलदीप ने जहां 4 वहीं जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी मैच में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर ने मिलकर 7 विकेट चटकाए हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड का खुलासा बीसीसीआई ने खुद किया। 

इसके पहले टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर में 114 रनों पर ढेर हो गई। वनडे में इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर मैच है। 2018 में तिरुवनंतपुरम में वनडे में वेस्टइंडीज को इंडिया ने सिर्फ 104 रनों पर रोक दिया था। 

5 विकेट गिरने के बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत 

वेस्टइंडीज के 115 रनों के लक्ष्य को भारत ने 23वें ओवर में 5 विकेट गंवाकर मुकाम हासिल कर लिया। वनडे के इतिहास में 5 विकेट गिरने के बाद गेंद शेष रहने के लिहाज से ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने 163 गेंद पहले ही मैच जीत लिया। 2013 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 गेंद शेष रहते मैच जीता था। 

किशन ने लगाई फिफ्टी 

मैच में वेस्टइंडीज की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी चुना। टीम 23 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स ने कुल 7 विकेट झटके। इसमें 4 विकेट कुलदीप तो 3 विकेट जडेजा ने लिए। जवाब में टीम इंडिया ने ईशान के अर्धशतक की बदौलत 22.5 ओवर में 5 विकेट में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Comments

Add Comment

Most Popular