28.8 c Bhopal

27 से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप

भोपाल.  प्रत्येक विधानसभा में 27 जुलाई से 13 अगस्त तक  'विधायक कप' खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 'विधायक कप' के अंतर्गत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक की अनुशंसा अनुसार कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं टेबल-टेनिस में से जो भी खेल उस क्षेत्र में प्रचलित हों, उनमें से एक खेल का चयन कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस पर प्रम्येक विधानसभा में एक लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी।

Comments

Add Comment

Most Popular