28.8 c Bhopal

वर्ल्डकप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान टीम

—सरकार ने जांच के बाद परमिशन दी

नई दिल्ली. पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को विश्वकप खेलने के लिए भारत जाने की परमिशन दे दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि स्पोर्ट्स को पॉलिटिक्स से हमेशा दूर रखना चाहिए। पाकिस्तान इसीलिए अपनी टीम को 2023 के ICC वर्ल्डकप के लिए भारत भेजने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के राजनीतिक विवादों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच नहीं लाना चाहिए। भारतीय टीम भले एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आ सकती, लेकिन पाकिस्तान अपनी टीम के साथ ऐसा नहीं करेगा। पाकिस्तान को अब भी क्रिकेट टीम की सुरक्षा की चिंता है। हमने ICC और BCCI को बताया है। उम्मीद है कि भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सिक्योरिटी और सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा।

पाकिस्तान सरकार और क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से लिखित में सिक्योरिटी का आश्वासन मांगा था। PCB ने ICC से कहा था कि हम टीम को भारत भेज देंगे, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए हमें ICC से लिखित में आश्वासन चाहिए।

हैदराबाद में शुरुआती दोनों मैच खेलेगा पाकिस्तान

वनडे वर्ल्डकप भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। ओपनिंग मैच इंग्लैंड एवं न्यूजीलैंड के मध्य होगा। पाकिस्तान पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। दूसरा मैच श्रीलंका से होगा। दोनों मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के 3 मैच री-शेड्यूल

बताया जाता है कि पाकिस्तान टीम के 3 वर्ल्डकप मैच सुरक्षा के चलते री-शेड्यूल भी हो सकते हैं। भारत से उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को था, लेकिन अब यह 14 अक्टूबर को होगा। इसके चलते श्रीलंका के खिलाफ टीम का मुकाबला 12 की जगह 10 अक्टूबर को शिफ्ट किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में टीम का मुकाबला 12 नवंबर की जगह 11 नवंबर को होगा। BCCI और ICC जल्द ही टूर्नामेंट का अपडेटेड शेड्यूल जारी करेंगे।
 

Comments

Add Comment

Most Popular