28.8 c Bhopal

ग्वालियर में बांग्लादेश टीम का विरोध

ग्वालियर. मप्र के शहर ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबले के पहले विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हिंदू महासभा ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। महिलाओं के साथ दुष्कृत्य जैसे गलत काम हो रहे हैं और ऐसे में भारत, बांग्लादेशियों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। ये हिंदुओं का अपमान है।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हमने रविवार को दोपहर 1 बजे तक लश्कर के बाजार बंद करने की अपील की है। 80 प्रतिशत व्यापारियों का हमें समर्थन भी मिल रहा है। उधर, एसपी का कहना है कि ग्वालियर की छवि को बिगड़ने नहीं देंगे। कुछ लोग विरोध में थे, लेकिन उनसे हमारी बात हो गई है।

मालूम हो कि आज बांग्लादेश की टीम को नेट प्रैक्टिस करना है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। शाम को भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस करेगी। फिर टीम की फाइनल पीसी होगी।

इसके पहले शुक्रवार को नमाज-ए-जुमा यानी जुमा की नमाज के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर फूलबाग की मोती मस्जिद जाना चाहते थे। दोपहर में 1.30 बजे का समय तय हाे गया था। फूलबाग पर पुलिस फोर्स भी तैनात की थी, लेकिन तभी हिंदू महासभा ने विरोध का ऐलान कर दिया। इसके बाद मस्जिद जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। शहर काजी ने होटल में पहुंचकर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को नमाज-ए-जुमा कराई।

मैच की सुरक्षा में दो हजार जवान लगाए जा रहे थे, लेकिन विरोध बढ़ता देख तनाव के बीच इंटेलिजेंस ने कड़ी सुरक्षा की सलाह दी थी। इसके बाद पुलिस जवान व अफसरों की संख्या चार हजार कर दी गई है। दो हजार जवान बाहर से मिले हैं और इतने ही जवान जिले से लगाए जा रहे हैं।

एसपी ग्वालियर राकेश कुमार सगर ने बताया कि पहले स्टेडियम की बाउंड्रीवॉल नीचे थी, लेकिन अब इसकी ऊंचाई बढ़ा दी गई है, ताकि कोई असामाजिक तत्व ऊपर से अंदर न आ सके। जिस रूट से टीमें निकलेंगी, खासतौर पर बांग्लादेश टीम के रूट पर कड़ी पुलिस सुरक्षा लगा गई है। यहां ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी रखी गई है।

अगस्त 2024 में भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच इंदौर की जगह ग्वालियर में कराने की घोषणा की गई थी, तभी से हिंदू महासभा ने विरोध का ऐलान कर दिया था। महासभा ने 14 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर मैच रद्द करने की मांग की थी, इसमें 28 अगस्त तक की चेतावनी दी थी। इसके बाद से हिंदू महासभा लगातार प्रदर्शन कर इस मैच का विरोध कर रही है।  

Comments

Add Comment

Most Popular