एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
भोपाल. दूसरी वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन हानॉवर जर्मनी में 29 अगस्त से 8 सितम्बर तक किया जा रहा है। खेल अकादमी के खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ईवेंट में रजत पदक अर्जित कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी चेतन हेमंत सप्कल की सराहना करते हुए बधाई दी है। रजत पदक विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों में चेतन हेमंत सप्कल, अभिनव देशवाल और शुभम वशिष्ठ हैं। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक यूक्रेन की टीम और काँस्य पदक जर्मनी की टीम ने जीता।
चेतन पहली बार मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप-2024 जर्मनी में कर रहे हैं। चेतन इसी वर्ष खेल अकादमी से जुड़े हैं। अकादमी में चेतन का चयन प्रतिभा चयन कार्यक्रम के माध्यम से हुआ था। मुख्य प्रशिक्षक पीएन प्रकाश और सहायक प्रशिक्षक जयवर्द्धन के मार्गदर्शन में चेतन राज्य खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत हैं।
Comments
Add Comment