एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा शानदार रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ पाना अब तक किसी बल्लेबाज के बूते के बाहर रहा। सचिन ने पाकिस्तान के विरुद्ध सन 1989 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। रिटायरमेंट तक सचिन ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 15000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले वर्ल्ड के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक भी जड़ा।
सचिन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने करियर में 168 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 41 शतक और 62 अर्धशतक के साथ 13378 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जैक कैलिस तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पूरे टेस्ट करियर में 166 मैचों में 45 शतक और 58 शतक के साथ 13289 रन बनाए। राहुल द्रविड़ और एलिस्टर कुक चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। द्रविड़ ने टेस्ट में 13288 और कुक ने 12472 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में टॉप फाइव बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर 15921 रन
2. रिकी पोंटिंग 11378 रन
3. जैक कैलिस 13289 रन
4. राहुल द्रविड़ 13288 रन
5. एलिस्टर कुक 12472 रन
Comments
Add Comment