एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने BCCI की आपत्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चैंपियंस ट्रॉफी का टूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कराने से मना कर दिया है। न्यूज एजेंसी IANS ने यह दावा एक रिपोर्ट के हवाले से किया है। ICC और PCB की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
ICC की एक अधिकारी ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर का प्लान ICC ही जारी करता है। ऐसे में ट्रॉफी के टूर को लेकर किसी चीज को इनकार और स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। अभी हम ट्रॉफी के टूर के शेड्यूल को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी ANI को एक सूत्र ने बताया कि BCCI सचिव जय शाह ने PCB के चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में कराने की घोषणा की आपत्ति जताई है। शाह ने इस मामले को ICC के सामने उठाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। इसे लेकर ICC को कार्रवाई करनी चाहिए।
इससे पहले PCB ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रॉफी के टूर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। PCB ने लिखा, टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसके बाद यह कई शहरों से होते हुए PoK के स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद भी जाएगा।
पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। ICC ने BCCI से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने के लिए लिखित में जवाब मांगा है। ANI ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से लिखा, PCB ने ICC से भारत के जवाब की एक कॉपी उन्हें देने का अनुरोध किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन दिन पहले टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर ICC से जवाब मांगा था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB स्पोक्सपर्सन ने बताया था कि अगर सुरक्षा मामलों की वजह से भारत, पाकिस्तान नहीं आ रहा है तो पिछले दिनों न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है। फिर टीम इंडिया को क्यों परेशानी हो रही है।
Comments
Add Comment