28.8 c Bhopal

पीएम मोदी के परिवार में नए सदस्य का आगमन, ये रखा नाम

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार में नए सदस्य का आगमन ​हुआ है। पीएम मोदी ने इसका नाम दीप ज्योति रखा है। प्रधानमंत्री आवास पर एक नवजात बछिया के जन्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'।

लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।

इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K

— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024

 

“हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'। 
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। 
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।

इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।”

“7, लोक कल्याण मार्ग में एक नयी सदस्य!

दीपज्योति वाकई बहुत प्यारी है।”

Comments

Add Comment

Most Popular