28.8 c Bhopal

बहराइच हिंसा: सरफराज और तालीम का एनकाउंटर

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है। रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और मोहम्मद तालीम एनकाउंटर में बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। दोनों बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जब एनकाउंटर स्पॉट से पुलिसकर्मी सरफराज को ला रहे थे तो वह कह रहा था- सर गलती हो गई, माफ कर दीजिए।

दरअसल, एनकाउंटर नेपाल बॉर्डर से 20 किमी पहले नानपारा कोतवाली क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ। यूपी एसटीएफ और बहराइच पुलिस सरफराज और तालीम को साथ लेकर डबल बैरल बंदूक और तमंचा बरामद कराने ले गई थी।

बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला के मुताबिक, आरोपियों ने बंदूक और तमंचा लोडेड रखा था। उन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने पहले उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। बाद में जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालीम को गोली लगी। यूपी पुलिस ने गुरुवार को सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल को भी पकड़ा था।

मालूम हो कि बहराइच से करीब 40 किमी दूर महराजगंज बाजार में 13 अक्टूबर की शाम 6 बजे दुर्गा प्रतिमा का जुलूस निकाला जा रहा था। इस जुलूस में शामिल लोग नाचते-गाते और माता के जयकारा लगाते जा रहे थे, तभी कुछ युवकों ने डीजे बंद करने को कहते हुए विवाद कर दिया। थोड़ी देर में हिंसा भड़क गई। पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।

अगले दिन 14 अक्टूबर को भी दोपहर तक हिंसा होती रही। 50 से ज्यादा घरों और अस्पताल, शोरुम में आग लगा दी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ग्राउंड पर उतरे। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। तब हिंसा बंद हुई।

पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की हैं। राम गोपाल मिश्रा की हत्या में 6 नामजद और 4 अज्ञात आरोपी बनाए गए। हत्याकांड से जुड़े 6 आरोपी अब तक पकड़े गए हैं। हिंसा-आगजनी में 50 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

Comments

Add Comment

Most Popular