28.8 c Bhopal

इजरायल ने लिया बदला, ईरान पर बड़ा हमला

नई दिल्ली. एक अक्टूबर को 180 से अधिक मिसाइल से हमला करने वाले ईरान से इजरायल ने बदला ले लिया है। इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है। बताया जाता है कि ईरान के परमाणु संयंत्रों, सभी सरकारी शाखाओं पर बड़े पैमाने पर साइबर हमले हुए हैं। कहा जा रहा है कि इजरायल ने बदला लेना शुरू किया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के परमाणु संयंत्रों और लगभग सभी तीन सरकारी शाखाओं पर भारी साइबर हमले हुए हैं। ईरान इंटरनेशनल ने ईरान के साइबर स्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव के हवाले से रिपोर्ट दी है। यह स्पष्ट नहीं है कि कथित साइबर हमलों के पीछे इजरायल का हाथ है या नहीं, लेकिन तेल अवीव ने तेहरान के 1 अक्टूबर के मिसाइल हमले के जवाब में ईरान के परमाणु और तेल संयंत्रों पर हमला करने की चेतावनी दी थी। 

Comments

Add Comment

Most Popular