एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के 40 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर मंगलवार 01 अक्टूबर की शाम 05:00 बजे तक 65 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जम्मू-कश्मीर ने विवरण साझा करते हुए कहा कि भारी मतदान की ओर अग्रसर, सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5:00 बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि बांदीपोरा में 63.33, बारामुल्ला में 55.73, जम्मू में 66.79, कठुआ में 70.53, कुपवाड़ा में 62.76, सांबा में 72.41 और उधमपुर में 05:00 बजे तक 72.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
Comments
Add Comment