28.8 c Bhopal

एम्स भोपाल फुली डिजिटल, मरीजों को लाइन से राहत

भोपाल. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में शनिवार को कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह द्वारा रोगियों की सहायता के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक कदम और आगे बढ़ाते हुए "स्कैन एंड पे" सुविधा का शुभारम्भ किया है। इस कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी और मरीज उपस्थित रहे। मालूम हो कि भोपाल एम्स देश का दूसरा संस्थान, जहां स्कैन एंड पे की सुविधा शुरू की गई है।  

अब भुगतान प्रक्रिया और आसान 

भोपाल एम्स मरीजों की सुविधाओं को पुख्ता करने की दिशा में नए प्रयोग करता रहता है। इस दिशा में अब केंद्रीय संस्थान ने मरीजों को बहुत बड़ी सौगात दी है। अब मरीज कहीं से भी स्कैन एंड पे सुविधा के तहत न सिर्फ आनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं, बल्कि पहले की तरह आनलाइन टोकन प्राप्त कर भीड़ से इतर आसानी से अपना इलाज करवा सकते हैं। इस कदम का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को लंबी कतारों से मुक्ति दिलाना और किसी भी माध्यम से लैब टेस्ट तथा अन्य भुगतान की प्रक्रिया को सुगम बनाना है। एम्स भोपाल, मध्य भारत का पहला और देश का दूसरा एम्स संस्थान है, जो अपने मरीजों को यह सुविधा प्रदान कर रहा है।

मरीजों को सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध एम्स

भोपाल एम्स में ओपीडी सेक्शन में डायरेक्टर ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि एम्स भोपाल भारत सरकार और मंत्रालय द्वारा रोगियों के लिए संचालित सभी सुविधाओं को निरंतर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध और समर्पित है। इस ​सुविधा के तहत अब मरीजों को और आसानी से इलाज उपलब्ध हो सकेगा।

Comments

Add Comment

Most Popular