28.8 c Bhopal

नायब सैनी ही होंगे सीएम

चंडीगढ़. हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी में मौजूदा सीएम नायब सैनी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बुधवार को पंचकूला में बीजेपी की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अनिल विज और विधायक कृष्ण बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई। 

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे।

बीजेपी विधायक दल सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन जाएगा। इसके बाद गुरुवार को 11 बजे शपथ ग्रहण होगा। पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ के लिए बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत 37 नेता मौजूद रहेंगे।

Comments

Add Comment

Most Popular