28.8 c Bhopal

आतंकी हमला सोच ट्रेन से कूदे, सामने पड़ी थी लाशें...

—मुंबई-जयपुर ट्रेन में दहशत के वह 30 मिनट

मुंबई. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार तड़के महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रेन में सवार 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। जवान ने फायरिंग ऑटोमेटिक हथियार से की। यह ट्रेन जयपुर से मुंबई आ रही थी। मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद मुंबई के रास्ते में चलती ट्रेन में बी-4 बी-5 बोगी में आरपीएफ कांस्टेबल ने गोली चला दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारी और चेन पुलिंग कर बोरिवली स्टेशन के पास ट्रेन से कूद गया। हालांकि, जीआरपी ने आरोपी सिपाही चेतन को भागने से पहले हथियार समेत हिरासत में ले लिया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया की उन्हें कुछ समझ नहीं आया। ट्रेन में अचानक फायरिंग होने लगी। अफरा-तफरी मच गई। यात्री बोगी को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। कुछ अपने बच्चों को छिपाकर भागे तो कोई अपना सामान लेकर भागा। एक यात्री ने बताया कि जब फायरिंग हुई तो वह सो रहे थे। अचानक तेज आवाज सुनी तो घबरा गए। पहले उन्हें लगा कि ट्रेन हादसा हुआ है, लेकिन जैसे ही आंख खुली और देखा तो सामने खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं। मैं डर गया और सीट में किनारे ही दुबककर बैठ गया। 

लगा आतंकियों ने किया हमला

एक अन्य यात्री ने बताया कि अचानक यात्रियों के मारे जाने से वह घबरा गए, लगा कि आतंकी हमला हो गया। हाथ में हथियार लेकर शख्स गोलियां चला रहा था, आंख खुलते ही लाशें पड़ी देखीं। वह बोगी छोड़कर दूसरे डिब्बे की तरफ भागे। कुछ यात्रियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर वह इतना डर गए कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया। वह ट्रेन धीमी होने पर कूद गए। कई यात्रियों को चलती ट्रेन से कूदने के कारण चोटें भी आई हैं। महिलाओं ने बताया कि वह अपने बच्चों को गोद में लेकर भागी, लगा कि कहीं वह आरोपी हमारे ऊपर गोलियां चलाना न शुरू कर दे। हादसे के बाद ट्रेन में अफरा—तफरी मच गई।

Comments

Add Comment

Most Popular