28.8 c Bhopal

PM Kisan: कब आएगी अगली किस्त? 

नई दिल्ली. इस महीने 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त जारी की थी। इस किस्त के जारी होने के बाद अब किसान 19वीं किस्त की आस लगाए बैठे हैं। अगर आप भी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त (PM Kisan Yojana 19th Installment) का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि यह किस्त कब जारी होने वाली है।

केंद्र सरकार ने साल 2018 में देश के किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी, इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपए दी जाती है। यह राशि किस्त में मिलती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपए की राशि आती है। इस योजना की खासियत है कि इसमें किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट आती है। 

पीएम किसान योजना की किस्त साल में तीन बार आती है, यानी हर चार महीने के अंतराल में किस्त की राशि आती है। अक्टूबर में 18वीं किस्त आई है और इसके चार माह बाद यानी फरवरी 2025 में 19वीं किस्त आएगी। हालांकि, अभी तक सरकार ने 19वीं किस्त को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। 

ई-केवाईसी है जरूरी

पीएम किसान योजना का लभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (E-Kyc) करवाना जरूरी है। अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। किसान तीन तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। 

  • ओटीपी आधारित eKYC 
  • बायोमेट्रिक आधारित eKYC
  • फेस ऑथेंटिकेशन आधारित eKYC

लाभार्थी लिस्ट में चेक करें नाम

सरकार लाभार्थी किसानों की सूची जारी कर देते हैं। इन सूची में अपना नाम चेक करके किसान जान सकते हैं कि उन्हें योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। 

लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने का स्टेप- 

  • पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  • अब यहां पर "Beneficiary Status" के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरें।
  • अब "Get Data" को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी सभी डिटेल्स शो हो जाएगी। इन डिटेल्स के जरिये आप चेक कर सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।

Comments

Add Comment

Most Popular