एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
मॉस्को. रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक होगी। यह बैठक जेलेंस्की की अपील पर हो रही है। बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब 33 महीनों से जारी जंग में पहली बार रूस ने यूक्रेन के निप्रो शहर पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। वहीं, यूक्रेन ने रूस पर पश्चिमी देशों से मिले खतरनाक हथियार दागे हैं।
इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ओरेश्निक मिसाइलों की ज्यादा टेस्टिंग करने की धमकी दी है। उन्होंने रूसी मिलिट्री प्रमुखों के साथ बैठक में यह बात कही। रूस ने गुरुवार को ही यूक्रेन के निप्रो शहर पर एक इंटरमीडिएट मिसाइल को दागा था। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इसे मिसाइस का टेस्ट बताया है। इस मिसाइल का नाम ओरेश्निक है।
दरअसल, 18 नवंबर को बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर अमेरिकी हथियारों से हमला करने की मंजूरी दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष बढ़ गया है।
रूसी हमले रोकने जेलेंस्की ने मांगा डिफेंस सिस्टम
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि रूसी मिसाइल के खतरों के बीच वे कोशिश कर रहे हैं कि मित्र देशों से अपडेटेड एयर-डिफेंस सिस्टम मिल सके। जेलेंस्की ने कहा है कि गुरुवार को निप्रो शहर पर रूस की नई बैलेस्टिक मिसाइल से हमला यह बताता है कि रूस युद्ध को और गंभीर करना चाहता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलेंस्की अमेरिकी टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) हासिल करना चाहते हैं या अपने पैट्रियट एंटी-बैलिस्टिक मिसाल डिफेंस सिस्टम को अपग्रेड करना चाहते हैं।
चीन की दोनों पक्षों से शांति बनाने की अपील
चीन ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में शामिल सभी पक्षों से शांत रहने, संयम बरतने और बातचीत के जरिए तनाव को कम करने की अपील की है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा दोनों पक्षों को सीजफायर के लिए बातचीत करनी चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन मुद्दे पर चीन की साफ नीति रही है। वे राजनीतिक तरीके से मामले का निपटारा करने और माहौल बिगड़ने से रोकने के समर्थक हैं।
Comments
Add Comment