28.8 c Bhopal

लाल डायरी है ही नहीं, लाल सिलेंडर—लाल टमाटर पर ध्यान दें पीएम : गहलोत

जयपुर. राजस्थान में लाल डायरी पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीकर में लाल डायरी को लेकर सीएम गहलोत सरकार पर हमला किया। मोदी के हमले के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पहली बार लाल डायरी के मुद्दे पर बयान दिया। गहलोत ने इसे लाल डायरी को कपोल कल्पित ठहराते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर पलटवार किया। गहलोत ने कहा, लाल डायरी कुछ है ही नहीं, कपोल कल्पित है।

दरअसल, सीएम हाउस में लाभार्थी सम्मेलन में सीएम ने कहा- मैंने सुना है प्रधानमंत्री ने सीकर में अभी लाल डायरी पर भाषण दिया है। अब बताइए, पीएम पद की बहुत बड़ी गरिमा है। उनके पास इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई है, जिसका दुरुपयोग रहा है। क्या वो जानकारी नहीं ले सकते। जानबूझकर जो डायरी का हौव्वा खड़ा किया गया। 

हमारे मंत्रिमंडल में साथ थे, उन्हें मोहरा बनाया गया और असेंबली में 50-60 डायरियां लहराई गईं। कल (बुधवार को) मैंने सुना संसद में भी डायरियां लहराई गईं थी। तो क्या मोदी जी और उनकी पार्टी इतनी घबरा गई है कि अब बौखला कर अंट-संट आरोप लगा रहे हैं। और फिर प्रधानमंत्री लाल डायरी लेकर आ गए। 

पीएम के लूट मचाने के बयान पर गहलोत ने कहा, असली लूट तो आपने लाल सिलेंडर को 1150 रुपए का करके मचा रखी है। सिलेंडर का रंग लाल है। वो डायरी का रंग लाल बता रहे हैं, असली लूट तो यह है आपके सामने। मैंने सुना है लाल टमाटर 150 रुपए किलो हो रखा है, यह लूट उन्होंने मचा रखी है, वह लाल टमाटर है। 

प्रधानमंत्री को लाल डायरी पर बात करने की जगह असलियत पर बात करनी चाहिए। वह डायरी है ही नहीं, कपोल कल्पित डायरी है। उसको लेकर राजनीति हो रही है, उसकी बजाय वे असलियत पर आएं। लाल टमाटर लाल है। महंगाई की मार से आमदनी खत्म हो रही है, इससे लोगों का चेहरा लाल हो गया है।

राज्यों को पैसा देना, केंद्र का एहसान नहीं 

गहलोत ने राज्यों को दिए गए ग्रांट के पैसे गिनाने के पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया। गहलोत ने कहा कि मोदी 6वीं बार राजस्थान की राजनीतिक यात्रा पर आए। केंद्र सरकार राज्यों को पैसा देती है तो राज्यों को एहसान नहीं करती है। 

हम सोशल सिक्योरिटी की योजनाएं चलाकर जनता को राहत दे रहे हैं, यह भी एहसान नहीं है। लोकतंत्र में सरकारों का यह फर्ज है कि वह लोगों की मदद करे। हमारी स्कीम्स को रेवड़ियां बताकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

बीजेपी ने घबराकर अब राजस्थान पर धावा बोला है
गहलोत ने कहा- बीजेपी के नेताओं ने राज्य सरकार की शानदार योजनाओं से घबराकर राजस्थान पर धावा बोला है। राजस्थान सरकार को बदनाम करने का कुचक्र चलना शुरू कर दिया है। 

आए दिन जब बेवजह के झूठे मामले उठाए जाते हैं तो लोगों का मनोबल टूटता है। राजस्थान में कमजोर हालत देख प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से लेकर बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं।

पीएम ने हमारे स्वाभिमान पर चोट की

सीएम गहलोत ने कहा कि आज 80 दिन से ज्यादा हो गया मणिपुर में हालात बेकाबू है। मणिपुर में मारकाट मची है, उसको लेकर नहीं बोल रहे हैं। मणिपुर का वीडियो सामने आने के बाद मजबूर होकर पीएम को मीडिया में बोलना पड़ा।  

Comments

Add Comment

Most Popular