एमपी की 'लाडली बहनों' के चेहरे पर आएगी मुस्कान, खाते में आने वाली है किस्त जानें कब निकाल सकती हैं?
लखनउ. समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने चीफ जस्टिस आफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के लिए अपशब्द कह डाले। पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा, जब मुर्दों को जिंदा करे हो, तो वो भूत बन जाते हैं। कहां हैं वो? अब भी मंदिर और बाबरी मस्जिद दिख रहा है। जब पत्रकार ने कहा, अभी रविवार की बात है, तो रामगोपाल ने कहा- अरे छोड़ो यार, वो तो जो ....... हैं, वो तमाम इस तरह की बातें करते रहते हैं, हम उनका नोटिस क्यों लें? रामगोपाल के बयान में जहां हमने खाली जगह छोड़ी है, वहां उन्होंने अपशब्द बोला है।
दरअसल, रामगोपाल सोमवार को मैनपुरी में करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के नामांकन के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। रामगोपाल यादव यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं।
देश से माफी मांगें रामगोपाल: बीजेपी
सपा नेता रामगोपाल के सीजेआई को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिसके चरित्र में ही अराजकता है वो अब कांग्रेस का साथ मिलने के बाद और भी भयावह हो चुकी है। ये लोग संविधान लेकर चुनाव प्रचार तो करते हैं, लेकिन देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं का जरा भी सम्मान नहीं करते। अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव की माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है, इसके लिए उन्हें तत्काल पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
विवाद बढ़ा तो बोले- CJI को लेकर बयान नहीं दिया
सीजेआई को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सपा नेता रामगोपाल बयान से पलट गए। उन्होंने कहा, उन्होंने CJI को लेकर ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं है। उनसे बहराइच हिंसा को लेकर सवाल किया गया था। रामगोपाल ने कहा, मुझसे सीजेआई के बारे में किसी ने कुछ नहीं पूछा था। प्रधान न्यायाधीश काफी सम्मानित और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। मैंने उन पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की है। मुझसे बहराइच के बारे में पूछा गया था और मैंने उस पर ही जवाब दिया था।
यह बोले थे सीजेआई, आस्था हो तो भगवान कोई भी रास्ता निकाल देते हैं
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने 20 अक्टूबर रविवार को अपने गांव में कहा था कि उन्होंने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए भगवान से प्रार्थना की थी। सीजेआई ने कहा कि अगर आस्था हो तो भगवान कोई भी रास्ता निकाल देते हैं। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ पुणे जिले के खेड़ तालुका में अपने पैतृक गांव कन्हेरसर के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्सर हमारे पास मामले (निर्णय के लिए) आते हैं, लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंच पाते। अयोध्या के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था। मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगा। इसके साथ ही सीजेआई ने कहा, मेरा विश्वास करें, यदि आपको भरोसा है तो भगवान हमेशा कोई रास्ता निकाल देंगे।
Comments
Add Comment